
बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले पुलिस ने फेरा पानी अपराधी के मंसूबो पर
चोरी की बाईक खरीद बिक्री करने वाले हुए गिरफ्तार
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड बेतिया के पीछे हैं, पोखरा के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त सूचना के आलोक में निर्देशानुसार नगर थाना थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति रोशन पांडेय, अंकित पांडेय एवं आदर्श मिश्रा के पास एक देसी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस 3 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त संदर्भ में नगर थाना बेतिया में आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया। वही दूसरी ओर इमली चौक बसवरिया से चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री करते हुए दो व्यक्ति दीपू कुमार एवं सत्येंद्र कुमार को पकड़ा गया जिस संदर्भ में अलग से बेतिया नगर थाना का में कांड अंकित किया गया। इसकी पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने किया।