
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.69 लाख रुपये छीन लिये और फरार हो गये। पीड़ित सुधांशु रंजन पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला है और नवादा नवीन नगर स्थित भारत फाइनेंस नामक कंपनी में काम करता है।
जानकारी के मुताबिक वे नगर के बड़ी दरगाह मोहल्ला से रुपये कलेक्शन कर गोंदापुर की तरफ पैदल जा रहा था। तभी तीन अपराधियों ने रास्ता रोका और रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद एक अपराधी पैदल ही भाग निकला, जबकि दो बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित ने इसकी शिकायत नगर थाना में जाकर दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी कलेक्शन करके लौट रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने मेरे साथ घटना को अंजाम दिया । इसकी जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पहुंचकर छानबीन की। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा है कि पीड़िता के द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।