
संतोष कुमार |
धमदाहा : राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के लिखित आदेश (2) जिला स्वास्थ्य समिति सचिव सह सिविल सर्जन का जारी परिवार नियोजन बंध्याकरण ऑपरेशन का जारी आदेश
जिला स्वास्थ्य समिति के वरिय अघिकारियों के मिली भगत से धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में करोड़ो के सरकारी राशि किया गया लुट। इन्दिरा गांधी मेमोरियल सेवा सदन एनजीओ धोटाले का जांच के बदले दिया परिवार नियोजन बंध्याकरण आपरेशन सप्ताह में दो दिन करने का आदेश। सरकारी व्यवस्था को ध्वस्त करने के उद्देश्य से एनजीओ के नाम पर करोड़ो का सरकारी राशि को डकर जाना। इन्दिरा गांधी मेमोरियल सेवा सदन(एनजीओ) का परिवार नियोजन बंध्याकरण ऑपरेशन घोटाले का मामला लगातार समाचार पत्र के सुर्खिया में रहने कारण जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जांच कराने का आदेश सिविल सर्जन पुर्णिया डाक्टर एस के वर्मा को दिया गया था। लेकिन हुआ उल्टा सिविल सर्जन के पत्रांक – 2228 दिनांक – 26 /02 /2022 के आलोक में इन्दिरा गाॅधी मेमोरियल सेवा सदन को सप्ताह में दो दिन आपरेशन करने का आदेश दिया गया। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन के कंडिका सी एवं डी में दर्शाया गया है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पत्रांक – 4437 दिनांक -26/09/2007 option B राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के पत्रांक- 429 दिनांक-19/01/2019 एवं पत्रांक 5979 दिनांक12/01/2018 (For option C and D) में चिक्र किया गया है जिस सरकारी संस्थान में किसी प्रकार की व्यवस्था अर्थात ओटी स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट अन्य स्टाफ नहीं रहने के स्थिति में एनजीओ के द्वारा सरकारी संस्थान में ऑपरेशन कराया जाएगा। सरकारी अस्पताल में सारा व्यवस्था मौजूद रहने पर लेकिन सर्जन चिकित्सक उपलब्ध नही रहने पर दो सौ रुपैया प्रति लाभुक एवं 50 रूपैया प्रति लाभुक मूर्च्छित चिकित्सक को नियुक्त कर ऑपरेशन कराया जाएगा और 24 धंटे के अंदर उसे भुगतान कर दिया जाऐगा। धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में जनवरी 2021 से दिसंबर 2021तक कुल 1462 बंध्याकरण ऑपरेशन आईजीएमएस एनजीओ के द्वारा किया गया सरकारी डॉक्टरों के द्वारा शुन्य जबकि अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षत चिकित्सक डॉक्टर जे पी पांडेय,डाक्टर काली शंकर मिश्र,डाक्टर आशीष कुमार मौजूद थे।