डीएम के जनता दरवार में उमड़ी फरयादियों की भीड़,कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन – नवादा |

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह ने जनता दरवार का आयोजन कर दर्जनों आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. आयोजित जनता दरवार में कुल 74 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया.
डीएम द्वारा आयोजित दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण तथा आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए।
गोविन्दपुर प्रखण्ड की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने रोह के पीडीएस बिक्रेता द्वारा उनके समधी की जमीन जबरन उनके भाई के बेटे से लिखवाने की शिकायत की. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रजौली एसडीएम को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.
रोह प्रखंड के रूपौ गांव निवासी मनीश कुमार ने दरवार पहुंच डीएम को आवेदन सौप कहा कि भिखमपुर पंचायत में चल रहे पंचायत स्तरीय विकास योजनाओं में सरकारी कर्मचारी एवं प्रतिनिधि की मिलीभगत से अनियमितता बरती जा रही है. योजनाओं को जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की .
सिरदला प्रखंड के शांति देवी ने दरवार पहुंच डीएम को बताया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना पास हुआ है, लेकिन अभी तक भौतिक रूप से लाभ नहीं मिला है.
हिसुआ प्रखंड के शिवनारायण बिगहा गांव निवासी गौतम कुमार ने डीएम को बताया कि मेरा डीईआईईडी परीक्षा में अधिक स्कोर के बावजूद नामांकन नहीं लिया जा रहा है, कृपया मदद की जाय.
डीएम सिंह द्वारा सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्त्ता राजीव कुमार तथा अमु अमला आदि मौजूद थे.