BiharCrimeLife StyleState

बब्लू हत्याकांड से उठा पर्दा, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में शनिवार को हुए बबलू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती के भाई ने अपने दो साथियों संग मिलकर बबलू की हत्या की थी। बाद में उसके शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने अपना गुनाह कबूल किया है।
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के औरैना गांव में शनिवार को रंजीत चौहान के पुत्र बबलू कुमार का शव चोराबारा गांव के बधार में गेहूं के कट्टु से बरामद किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।शनिवार को पूछताछ के उपरांत हत्या का खुलासा हुआ जिसके बाद तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया । हत्याभियुक्त औरैना गांव निवासी कारू चौहान के पुत्र दुर्योधन चौहान, कुलदीप चौहान के पुत्र पाचु चौहान एवं चोराबारा गांव निवासी जयराम चौहान के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। तीनों ने मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई की और फिर हत्या कर नंगा अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के पिता ने शुक्रवार को मेसकौर थाने में लिखित रूप से अपने पुत्र के अपहरण होने की सूचना दी थी।
एक जून को ही कर दी थी हत्या:-
पुलिस पूछताछ में सोनू कुमार ने बताया कि 1 जून को ही लगभग 8:00 बजे रात में अन्य दो साथियों के साथ बबलू की हत्या कर दी। हम तीनों मिलकर बबलू की हत्या गला दबाकर कर दिया एवं शव को गांव के बधार में रखे गेहूं के कट्टु में ढक दिया। 18 वर्षीय बबलू तीन भाई में सबसे छोटा था।
बहन की इज्जत के लिए की हत्या:-
बबलू के पिता ईंट भट्टे पर काम किया करता था। हत्या के मुख्य आरोपी सोनू कुमार ने बताया कि मेरी बहन परिवार के साथ गया जिला के किसी ईट भट्टा पर काम किया करती थी। बबलू भी उसी भट्टे पर काम किया करता था। भट्टे में एक साथ रहने के कारण बहन और बबलू एक दूसरे से प्रेम करने लगा। इसी बीच मेरी बहन दो-तीन महीना की गर्भवती हो गई। हम लोगों ने जब बबलू से शादी करने के लिए कहा तो बबलू ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके कारण बहन का गर्भपात कराना पड़ा।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बबलू की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई।पूछताछ में सोनू कुमार ने अन्य साथियों के साथ बबलू की हत्या करने की जररूर बात कबूल की। बबलू के पिता ने शुक्रवार को ही बबलू के अपहरण को ले आवेदन दिया था। आवेदन में उक्त तीनों व्यक्ति पर बबलू का अपहरण करने का आरोप लगाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button