
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय बलवापर निवासी सुरेश तांती का पुत्र संटू तांती को वारिसलीगंज पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। साइबर ठग मामले में पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
दिल्ली से आए पुलिस अधिकारी ब्रजेश पटेल ने बताया कि ठगी के एक मामले में आरोपी संदिग्ध है, जिसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है।
बता दें तीन दिनों में छत्तीसगढ़ और दिल्ली पुलिस पिता-पुत्र समेत तीन ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा चुकी है। इसके दो दिन पहले भवानी बिगहा गांव के ठग पिता-पुत्र को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। साथ ही लाखों रुपये नकदी एवं लैपटॉप तथा बड़ी संख्या में मोबाइल आदि बरामदगी हुई थी। पुलिस की लगातार छापेमारी से क्षेत्र में सक्रीय साइबर अपराधियों में खलबली मच रही है। होली पर्व के ठीक पहले ताबड़तोड़ छापेमारी से ठगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। कई ठगों ने तो क्षेत्र छोड़ अन्यत्र पलायन कर अपने को सुरक्षित करने में लगे हैं।