दबंगो ने घर में घुसकर दो लोगो को किया लहू-लोहान – बांदा |
पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी की"

सहजाद अहमद |
बाँदा में दबंगो ने दो लोगों को मारकर लहू-लोहान कर दिया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे परिजनों द्धारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया है । वही पुलिस के अनुसार किरायेदार और मकान मालिक के बीच के विवाद के चलते ये मारपीट की घटना हुई है ।
मामला बाँदा शहर कोतवाली छेत्र अंतर्गत मर्दन नाका मोहल्ले का है जहाँ आज लोहार तलैया में किसी बात को लेकर कुछ लोगों का आपस में विवाद हो गया और एक पछ के लोगों ने दुसरे पछ के दो लोगों -डाँडो से मरकर घायल कर दिया । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है । घायल का कहना है की हम अपने दरवाजे में बैठे थे तभी नसीम, एक दर्जन लोगों को लेकर मेरे घर के अंदर घुस गया और हम लोगों को लाठी-डाँडो से मारा-पीटा जिससे हमारे गंभीर चोटे आई हैं । वही इस घटना के बारे में बाँदा के सीओ सिटी आर के सिंह ने बताया की प्रथम दृस्टिया जाँच में किरायेदार और मकान मालिक के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है, आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है ।