BiharLife StyleState

दावत-ए- इफ्तार शनिवार को – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

रमजान पाक और सब्र-शुकुन का महीना है । इस महीने में अल्लाह भी जन्नत का दरवाजा खोल देते हैं जहाँ से नेकी , ईमानदारी , निष्ठा और मुहब्बत का पैगाम फ़िजा में तैरने लगता है । नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक कुमार ने जिला परिषद आवास के सभाकक्ष में उपर्युक्त सन्देश देते हुए 24 अप्रैल को जिला परिषद आवास में दावत-ए-इफ्तार का एलान किया और हर मजहब के लोगों को इस दावत में शरीक होने का निमंत्रण दिया ।
संध्या छह बजे से आयोजित इस दावत की मेजबानी करने के लिए मौके पर एमएलसी अशोक कुमार के साथ-साथ विधायक विभा देवी और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी उपस्थित रहेंगी । दावत-ए-इफ्तार को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है । इस ऐतिहासिक जलसे में प्रेम भाईचारा , आपसी सद्भावना और देश के सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने का सन्देश अंतर्निहित होगा । इसके लिए राजबल्लभ प्रसाद पूर्व राज्य मंत्री बिहार सरकार के निवेदन से एक आमंत्रण पत्र जारी किया गया जिसमे आयोजक एमएलसी अशोक कुमार , व्यवस्थापक प्रिन्स तमन्ना और स्वागतकर्ता निशा चौधरी एवं पुष्पा कुमारी का नाम शामिल है ।
इनलोगों ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि रमजान के पवित्र मौके पर आयोजित इस दावते-ए-इफ्तार में शामिल होकर एकता और सद्भावना का सन्देश दें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button