डीडीसी ने जागृति रथ को किया रवाना – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला से जागृति रथ को मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा हरि झंडी दिखाकर समाहरणालय नवादा से रवाना किया गया।
बाल श्रम उन्मूलन हेतु चार जगहों जैसे-सद्भावना चौक, इंदिरा चौक, हिसुआ, वारिसलीगंज को संभावित क्षेत्र चिन्हित किया गया है। जिले में बाल बाल श्रम की समस्या को समाधान करने के लिए इस रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा बाल श्रम जिन होटल में या दुकानों ढाबा कहीं बाल श्रम कार्य करते हुए मिलेंगे तो उनके संबंधित मालिकों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी । जागृति रथ के माध्यम से जन-जन को बताना है कि बाल श्रम निषेध है ।इसी को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आज उप विकास आयुक्त के द्वारा हरी झंडी देकर जागृति रथ को रवाना किया गया है, जो जिले के कोने कोने में जाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा।
इस अवसर पर पुनम कुमारी श्रम अधीक्षक नवादा, नरेश कुमार श्रम पर्वतन पदाधिकारी नवादा सदर, रणविजय कुमार श्रम पर्वतन पदाधिकारी कौआकोल, प्रवीण कुमार श्रम पर्वतन पदाधिकारी पकरी काशचक, अरूण कुमार आदि मौजूद थे ।