
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के काशीचक से अपह्रत युवक का शव जमुई पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने अज्ञात शव मानकर पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया था।
अखबार में अज्ञात शव की खबर छपने के बाद परिजन जमुई जिले के सोनो थाना पहुंच शव का पहचान किया। मृतक के भाई काशीचक थाना क्षेत्र के रेवरा गांव निवासी लाली सिंह ने बताया कि मेरा चचेरा भाई स्व रामो सिंह के 50 वर्षीय पुत्र गनौरी सिंह का अपरहण 31 जनवरी 2023 को गांव के ही संजय कुमार का पुत्र सोनू कुमार कर जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बटिया जंगल में हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया।
सड़क किनारे अज्ञात शव होने की सूचना पर सोनो थाना पुलिस ने शव बरामद कर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि 11 फरवरी को अखबार के माध्यम से अज्ञात शव होने की सूचना के बाद सोनो थाना पहुंचकर शव की पहचान अपने भाई गनौरी सिंह के रुप में की।
उन्होने बताया कि गांव के हीं संजय सिंह के पुत्र सोनु तीन लाख रुपये कर्ज लिया था, रुपये की मांग बराबर करने से क्षुब्ध सोनु ने चचेरे भाई का अपहरण कर हत्या कर शव को बटिया जंगल में फेक दिया।
उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी के समक्ष शव को मिट्टी से निकालकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया।