
नगर में युवक की हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया. नगर की हृदयस्थली प्रजातंत्र चौक के समीप नाले में नगर परिषद कर्मी का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सरयू दास के रूप में की गयी है, जो नगर परिषद में गार्ड की नौकरी करता था और शहर के टाउन हॉल में इनकी ड्यूटी थी.
सोमवार को मोहल्ले के लोगों ने देखा कि नाला में एक व्यक्ति गिरा हुआ है, जिसे लोगों ने तुरंत नाला से निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नगर परिषद की महिला कर्मी विद्या देवी ने बताया कि रात्रि में सरयू दास घायलावस्था में मेरे घर के पास पहुंचा जो खून से लथपथ था. उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ टाउन हॉल के समीप कुछ लोगों ने मारपीट की थी . मोहल्ले वाले ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था . इलाज के बाद रात्रि में डॉक्टर ने अस्पताल से छुट्टी दे दी थी. आज सुबह में उसका शव नाला में मिला.
सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि रात्रि में घायलावस्था कुछ लोगों ने भर्ती कराया था. इलाज के बाद घर भेज दिया गया था.
फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. हत्या किस कारण की गयी इसका पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.