जिले के क्यूल- नवादा रेलवे खंड के काशीचक- डेढ़गांव रेलवे लाइन किनारे से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव तब बरामद किया गया जब उक्त रेलवे लाइन पर रेल का परिचालन फिलहाल बंद है। ऐसे में आशंका है कि बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव लाकर रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया है।
शव की पहचान नहीं होने से फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।
शव बरामद होने व हत्या को ले स्थानीय लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है।