
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जाब जलाशय में डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गागन गांव के भोला यादव के पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है.
बताया जाता है कि मृतक अपने अन्य साथियों के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जाब जलाशय गया था. अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. मृतक को तैरना नहीं आता था.
जबतक लोग बचाव के लिए पानी के अंदर जाकर बाहर निकाल पाते उसकी मौत हो चुकी थी.
मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मचा है.