BiharCrimeLife StylePoliticalState
कांग्रेस नेता राजो सिंह हत्याकांड में आया निचली अदालत से फैसला,सभी आरोपी बरी – शेखपुरा |

रवि रंजन |
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे राजो सिंह हत्याकांड में फैसला आ गया है.बिहार के बहुचर्चित राजो सिंह हत्याकांड में 17 साल बाद आखिरकार निचली अदालत का फैसला आया है.कोर्ट ने सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.दरअसल, आरोपियों के पाक साफ निकल जाने का रास्ता उसी वक्त साफ हो गया था,जब राजो सिंह के पोते और जदयू विधायक के सुदर्शन ने इस मामले में अपना कदम पीछे खींच लिया था.सुदर्शन ने पिछले दिनों अपनी तरफ से लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया था. आज कोर्ट में इस मामले पर फैसला आना था.शेखपुरा की निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है.