
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर के न्यू एरिया मोहल्ला में अधिवक्ता सतीश कुमार के बंद घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखे सोफा, खाट समेत अन्य सभी सामानों को अपने आगोश में ले लिया। आस-पास के लोगों की नजर पड़ी तो अधिवक्ता व उनके अन्य परिवार को मोबाइल से सूचना दी। साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी को भी मोबाइल से सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि अधिवक्ता सतीश कुमार व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पूजा करने के बाद दीपक को जलते छोड़ दिया गया था। इसके बाद घर बंद कर अधिवक्ता व अन्य सदस्य बाहर चले गए। पूजा के दीपक से पूरे घर में आग लग गई।
इस घटना क्रम में घर में रखा सोफा, कपड़ा समेत हजारों की संपति जलकर राख हो गई। घटना की मोहल्ले में काफी चर्चा हो रही है तथा बरती गरी लापरवाही से बचने की एक दूसरे को सराहें दी जा रही है।