मृतक के परिजनों से मिला भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल – मुजफ्फरपुर |

रवि रंजन |
बंदरा/ मुजफ्फरपुर : भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का एक प्रतिनिधिमंडल बंदरा प्रखंड के पीयर गांव पहुंचा। जहां पिछले दिन पोखर में डूब कर मरने वाले रोहन 16 वर्ष व गौरव कुमार 14 वर्ष के परिजन से मिला। मृतक दोनों बच्चे के पिता शिवेंद्र ठाकुर से प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया एवं मृतक दोनों बच्चों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन दोनों बच्चों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । मौके पर फ्रंट के नेताओं ने परिवार की माली हालत को देखते हुए दोनों बच्चे के श्राद्ध कर्म के लिए पूरा खर्च उठाने का घोषणा किया। साथ ही परिवार को सरकारी मुआवजा एवं फ्रंट की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया । पीड़ित परिवार से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार , फ्रंट के प्रदेश महासचिव धर्मवीर शुक्ला ,कोषाध्यक्ष पीएन सिंह आजाद एवं जिला महासचिव रणधीर कुमार सिंह आदि प्रमुख थे । इन नेताओं ने पीड़ित परिवार को घटना के एक सप्ताह बाद भी सरकारी सहायता अभी तक नहीं मिलने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया
मौके पर बदरा के बी डि ओ एवं सीओ से दूरभाष पर बात कर राहत देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने को भी कहा गया।
ब्रह्मानन्द ठाकुर,सुधीर कुमार ठाकुर,रणधीर कुमार ठाकुर, चंद्रमणि ठाकुर, राजकुमार ठाकुर,हेमंत ठाकुर, राजीव रंजन ठाकुर, शीलमणि ठाकुर, दीपक कुमार, रौशन कुमार, शिवकांत ठाकुर,अतुल कुमार समेत अपने समुदाय के अन्य लोग मौजूद थे।