शिल्ट एवं कचरा अविलंब उठाने को मांग – पटना |

रवि रंजन |
जन संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में सैदपुर पहाड़ी नाला से निकले सिल्ट एवं कचरा के विरोध में एवं शिल्ट एवं कचरा अविलंब उठाने को मांग के लेकर मठ लक्ष्मणपुर प्रयाग नगर ,नहर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया इस संबंध में जन संघर्ष मोर्चा दिनांक 22 फरवरी को एक मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी अजीमाबाद अंचल पटना नगर निगम को दिया गया था जिसमें आवेदन के माध्यम से मांग किया गया था कि सैदपुर- पहाड़ी नाला के औराही से निकलने वाला सिल्ट एव कीचड़ को सड़क पर ना रखकर सीधे गाड़ी में लोड कर ले जाने का व्यवस्था करने के लिए मांग किया गया था और हम लोग को आश्वासन भी दिया गया था इस बार नाला से निकालकर सिल्ट एव कीचड़ सीधे गाड़ी में लोड कर के ले जाया जाएगा। लेकिन निगम का आश्वासन जनता को गुमराह करने वाला निकला वर्तमान में पिछले 15 दिनों से नहर से सिल्ट एव कचरा निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया गया और गाड़ी चलने से पूरा कचरा रोड पर फैल गया है और धूल बनकर उड़ रहा है जिससे आम नागरिकों को स्वच्छ सांस लेने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।इस क्षेत्र वायु प्रदूषण के कारण आम नागरिकों को दम्मा ,पीलिया ,कैंसर इत्यादि बीमारियों का होने की संभावना बढ़ गया मोर्चा केंद्रीय टीम जो स्वच्छता का रैंकिंग पटना नगर निगम के क्षेत्र को करने के लिए पटना पहुंचे हैं उनसे मीडिया के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि सैदपुर- पहाड़ी नाला के क्षेत्रों में स्वच्छता का आकर अपनी आंखों से देख ले।
मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप मेहता पूर्व पार्षद ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाता है सिल्ट को बेचने के कारण धीरे धीरे उठाने का काम कर रहा ।हम सभी एक स्वर से मांग करते हैं कि 5 दिन के अंदर में शनिचरा पुल से लेकर गांधी सेतु तक नहर के किनारे रखे हुए सिल्ट एवं कचरा को अविलंब हटाने का व्यवस्था करें। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने किया और विरोध प्रदर्शन में निम्नांकित प्रमुख साथी उपस्थित थे मोर्चा के श्री उमेश पंडित, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष शंकर मेहता ,नरेश मेहता ,चंद्रदीप मेहता, अमन कुशवाहा, सिकु मेहता ,शकुंतला प्रजापति, बिट्टू चौधरी, प्रतिमा सिंह, रूबी शर्मा ,राधा कुमारी ,नैयर कमाल, इकबाल अहमद,प्रमोद मेहता ,पंकज कुशवाहा,रंजीत मेहता ,रामबाबू पाल, दयानंद तांती, छोटू राम ,मुन्ना मेहता दधीचि मौर्या आशीष कुमार, सतनारायण मेहता इत्यादि।