रात्री मेंएक मेडिकल खुला रखने की मांग – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज बाजार में रात्री में एक भी मेडिकल हॉल खुला नहीं रहती है। जिससे गंभीर रोग से ग्रस्ति व दुर्घटनाग्रस्त मरीज हलकान हो रहे हैं। ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी पर्याप्त मात्रा में रोगी के इलाज के लिए उपयोग मे आने बाली दवाई नहीं रहने से हो रहा है।
आधी रात को जब रोगी इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल होते है,और जब चिकित्सक इलाज करना शुरू कर देते है,और उन्हें उस रोग की दवा स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं मिलती है,तब रोगी के परिजन बाजार में मेडिकल हॉल जाते है, लेकिन वहां भी दुकानें बंद मिलती है,इस परिस्थिति में वहां भी रोगी के परिजनों को निराशा मिलती है। विवशतावश रोगी का समुचित इलाज नहीं हो पाता है।
इस संबंध में नारदीगंज ग्राम कचहरी के सरपंच प्रवेश रविदास,रामाशीष शर्मा,धर्मेन्द कुमार समेत अन्य लोगों ने नारदीगंज बाजार में प्रतिदिन रात्री में कम से कम एक दुकान नियमित रूप से खुला रखने की मांग डीएम से किया है।