AdministrationBiharLife StyleState
जमानतदारोंं की जांच अवधि कम करने की मांग – नवादा |

जिला अधिवक्ता संघ ने बेल बांड व जमानतदारोंं की अवधि कम करने की मांग की है. इससे संबंधित पत्र महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लिखा है.
भेजे गये पत्र में कहा गया है कि न्यायालय से जमानत के बाद बेल बांड व जमानतदारोंं की जांच देर रात आठ बजे तक किया जाता है. ज़िले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल, रोह, गोविन्दपुर, सिरदला, मेसकौर, रजौली आदि स्थानों के लिए परिवहन की सुविधा संध्या 06 बजे तक ही उपलब्ध हो पाता है. ऐसे में लोगों के साथ अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने इसकी अवधि को कम कर 04:30 बजे संध्या तक करने की मांग की है