
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नक्सल थाना थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने कोलमहादेव डैम के पास छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में करीब 1500 किलोग्राम शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे घोल को विनष्ट कर उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि कोलमहादेव डैम के आसपास महुआ शराब निर्माण आरंभ किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी कर पूर्व के एक व एक नमी भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे घोल को विनष्ट कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा जिसका सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही दोनों कारोबारियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में शराब निर्माण व बिक्री का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए लगातार छापामारी कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।