मुख्तार की बैरिक में आपात्तिजनक सामग्री की बातों को नकारते हुए निलंबन का दूसरा कारण बताया – बांदा |
डीआईजी जेल ने किया मंडल कारागार का निरीक्षण,

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीछक के जेल निरीछण के बाद दीप्ती जेलर सहित 4 पुलिसकर्मियो के निलंबन के मामले में एक नया मोड़ समें आया यही जहाँ आज बाँदा जेल का निरीछण करने पहुँचे डीआईजी जेल के कथन के अनुसार जिलाधिकारी और पुलिस अधीछक के जेल निरीछण के दौरान मुख़्तार अंसारी की बैरिक में खाना और फल नहीं मिला था, उनके अनुसार अधिकारियो को जेल गेट बाहर लम्बे समय तक इंतजार करने के बाद जिलाधिकारी की लिखित शिकायत पर जेलर सहित चार पुलिसकर्मियो को निलंबन किया है ।
मामला बाँदा जेल का है जहाँ पर काफी लम्बे समय से बाहुबली मुख़्तार अंसारी जेल में बंद हैं, मुख़्तार और जेल की सुरछा के लेकर जेल में सीसीटीवी लगाए गए था और मुख्य गेट पर पुलिस फ़ोर्स की तैनाती 24 घंटे रहती है । वही मासिक चेकिंग के लिए सोमवार की रात जिलाधिकारी व पुलिस अधीछक जेल पहुँचे जहाँ मुख्त गेट पर उनको लंबा इन्तेक़ार करना पड़ा, इसके बाद जेल के अंदर प्रवेश के बाद मुख़्तार अंसारी की बैरिक की चाभी भी देरी से लाई गयी थी जिसके बाद आज डीआईजी जेल ने डिप्टी जेलर सहित 4 पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया था । वही ये भी बाते सामने आ रही थी की मुख़्तार अंसारी की बैरिक के अंदर बाहर का खाना और फल बरामद हुए थे जिसके चलते इस निलंबन की कार्यवाही को किया गया है । पर आज बाँदा जेल पहुँचे डीआईजी जेल संजीव कुमार इन बातो का खंडन करते हुए कहा की निलंबन का कारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीछक को जेल के मुख्य गेट पर लंबा इंतजार करना बताया है । उन्होंने कहा की जिस तरह से मुख्तार अंसारी के बैरिक में बाई सामग्री पाए जाने को लेकर बात की जा रही थी वह पूरी तरह से गलत है जबकि किती जेलर व चार बंदी रक्षकों पर जो कार्यवाही की गई है वह इसलिए की गई है क्योंकि जब जेल मैनुअल के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा रूटीन चेकिंग के लिए मंडल कारागार पहुंचे दो उन्हें कारागार के गेट पर काफी देर इंतजार करना पड़ा था, इसी से आक्रोशित होकर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र भेजकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी । फिलहाल मेरे द्धारा जेल के अंदर जाकर पूरी जांच पड़ताल की गई है और जिस बैरिक में मुख्तार अंसारी बंद है उसमें भी जाकर जांच की तो पाया कि बैरिक के अंदर केवल एक आम रखा हुआ था और जब आम के विषय में जानकारी ली तो कर्मचारियों ने बताया कि यह आम जेल परिसर के अंदर लगे आम के पेड़ का ही है यहां पर बाहर से किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री नहीं लाई गई है और ना ही पाई गई है, अगर जेल में बंद मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करें तो उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से सही है । इस पूरे प्रकरण में सच्चाई चाहे जो भी हो, ये कोई नहीं जानता पर कही ना कही इस पूरे प्रकरण में सच को छुपाने के कयास लगाए जा रहे हैं ।