AdministrationBiharLife StyleState

जनता दरबार में कई मामलों का उप विकास आयुक्त ने किया निष्पादन – नवादा |

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरवार का आयोजन किया गया और 42 आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन किया।
जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भूअर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में 96 आवेदन आये जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जनता दरबार में रोह प्रखंड, ग्राम भीखमपुर पंचायत के मनीष कुमार द्वारा आवेदन दिया गया कि पंचायत स्तरीय विकास योजनाओं में जोरों की धांधली की जा रही है जिसकी जांच वरीय पदाधिकारी से कराई जाए।
सदर प्रखंड, मो0-गढ़पर के सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने जमीन मापी करने के लिए आवेदन दिया। कादिरगंज निवासी दिपक कुमार द्वारा बताया गया कि सड़क पर पईन की सफाई कई वर्षाें से नहीं होने के कारण पईन का गंदा पानी रोड पर आ जाता है। उप विकास आयुक्त ने विधि-सम्मत जाॅच करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित किया।
जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button