
संतोष कुमार |
गुरुवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के दमगड़ा पंचायत स्थिति उप स्वास्थ्य केंद्र दमगड़ा में धमदाहा अनुमंडलीय प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर राज आर्यन ने किया ओपीडी का संचालन किया। डॉक्टर उनके साथ डॉक्टर रियाजुद्दीन स्वास्थ्य प्रशिक्षक अशोक कुमार ए एन एम श्यामा कुमारी ए एन एम किरण देवी एवं आशा फसिलिटेटर उपस्थित थे। उप स्वास्थ्य केंद्र भोटिया में 5 दर्जन से अधिक लोगों का उपचार के बाद सभी को दवाई वितरण किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राज आर्यन ने बताया कि औचक निरीक्षण करने के साथ सभी एपीएससी में ओ पी डी का सुचारू रूप से संचालन किया जाऐगा । सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिन डाक्टर के उपस्थिति में ओपी डी संचालन किया जाएगा अन्य दिनों एन एम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों का इलाज किया जाएगा। प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर राज आर्यन ने बताया कि दमगड़ा पंचायत स्थित भोटिया उप स्वास्थ्य केंद्र पर में उपस्थिति में ओ पी डी किया गया ।करीब 5 दर्जन से अधिक लोगों का ईलाज किया गया साथ ही दवाई वितरण सप्ताह में एक दिन डॉक्टरों की उपस्थिति में ओपीडी का संचालन किया जाएगा सोमवार शुक्रवार शनिवार को ए एन एम के द्वारा ओ पी डी संचालन सुनिश्चित करेगें । दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि भोटिया दमगड़ा के लोगो के लिए सौभाग्य की बात है दो डाक्टरों दो ए एन एम डा राज आर्यन डाक्टर रियाजुद्दीन स्वास्थ्य प्रशिक्षक अशोक कुमार की उपस्थिति में ओपीडी का संचालन किया गया । गरीब लोगों को दवाई भी दी गई 15 किलोमीटर दुर धमदाहा जाना होता था ।