
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला कांग्रेस को अल्पसंख्यक मुक्त किये जाने के विरोध में समुदाय से जुड़े लोगों ने धरना का आयोजन किया. पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो राजिक खान के नेतृत्व में आयोजित धरना में पुरुष व महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बुनियाद ही सर्व धर्म समभाव का था. पूर्व में सबकुछ ठीक ठाक था. यहां तक की नवादा विधानसभा से अल्पसंख्यक समुदाय के विधायक रहे. और तो और कई बार जिलाध्यक्ष रहने का सौभाग्य भी मिला. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि जिला कांग्रेस को अल्पसंख्यक मुक्त कर दिया गया.
जिला से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक कहीं अल्पसंख्यक समुदाय को भागिदारी नहीं देकर अपमानित करने का काम किया गया है.
सोनिया गांधी व राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं लेकिन जिले में कांग्रेस तोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय चुप नहीं बैठ सकता.
उन्होंने कहा कि धरना तो झांकी है शेष समर अभी बाकी है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मरहूम कमरूज्मा के पुत्र मुन्ना समेत कई लोग मौजूद थे.