BiharLife StyleNationalPoliticalState

कांग्रेस कमेटी के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन अलग-अलग समूहों ने अपनी रिपोर्ट पेश की – राजगीर |

रवि रंजन |

नालंदा : राजगीर में आयोजित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन अलग-अलग समूहों ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी. अलग-अलग समूहों की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद पार्टी ने यह तय किया कि राज्य की सामाजिक और आर्थिक पुनरुद्धार के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे. इसी के साथ रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष तेज किया जाएगा. किसानों और मजदूरों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. कोरोना काल में जो मजदूर वापस बिहार लौटे थे उनका फिर बिहार से पलायन होना चिंता का विषय है. इसलिए रोजगार को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस बड़ा संघर्ष करेगी. शिविर के दूसरे और आखिरी दिन कांग्रेस नेताओं ने यह प्रस्ताव पास किया कि राज्य में जनता के लिए, जनता का, जनता के द्वारा संघर्ष की जमीन पार्टी तैयार करेगी. यह भी संकल्प लिया गया कि समाज को जाति और धर्म के आधार पर बंटने से रोका जाएगा और धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांट कर राजनीति करने वालों से सीधी टक्कर ली जाएगी. शिविर को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने साफ कहा कि यह समय आपसी मतभेद का नहीं है यह समय एकजुटता के प्रदर्शन का है.

हमें हिंसा और उन्माद फैलाने वालों से लड़ना है. प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि वह निजी हितों को त्याग कर कांग्रेस को मजबूत करने के प्रयासों में जुटेंगे. कांग्रेस मजबूत होगी तो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खुद मजबूत हो जाएगा. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि आपको ज्यादा नहीं बस दो पीढ़ी ऊपर देखना है. आप पाएंगे कि हमारे-आपके पुरखों ने कैसे अपनी कुर्बानी देकर इस देश को आजाद कराया, कैसे अपने खून के कतरे से इसकी मिट्टी को सींचा और कैसे अपनी हड्डियां गला कर इसकी एकता को कायम रखा. बस अपने पूर्वजों को देखना है और अपनी जिम्मेदारी तय करनी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने इस मौके पर कहा कि आइए मिलकर संकल्प लें कि हम सारे लोग अपना जीवन समाज को अर्पित करते हैं. हम सारे कांग्रेसी समाज सेवा को अपना लक्ष्य बनाएं. देश और समाज के सामने जो चुनौतियां हैं उनका डटकर मुकाबला करें. राजनीति को सिर्फ पद पाने या सत्ता पाने का मार्ग ना समझें. अगर सेवा का भाव नहीं है तो वैसे लोगों के लिए राजनीति नहीं है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button