BiharLife StyleNationalPoliticalState

 प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से अनाथ हुई बेबी कुमारी के बीच डिजिटली रूप से स्कॉलरशीप – पश्चिम चंपारण |

हेल्थ कार्ड, स्नेह पत्र आदि का किया गया वितरण

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पीएम केयर्स फोर चिल्ड्रेन योजना के तहत कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के बीच स्कॉलरशीप, हेल्थ कार्ड, स्नेह पत्र, पोस्ट ऑफिस पासबुक आदि का वितरण डिजिटल रूप से किया गया।

जिलास्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय अवस्थित एनआइसी सभाकक्ष में किया गया। जहां कोरोना माहामारी में अपने माता-पिता को खो चुकी नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी ग्राम निवासी सुश्री बेबी कुमारी अपने अभिभावक दीपू प्रसाद के साथ उपस्थित रही। सुश्री बेबी कुमारी अभी कक्षा 10 की छात्रा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, कुंदन कुमार, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, अभय कुमार उपस्थित रहे।

कोरोना महामारी से अनाथ बच्चों को हर महीने आर्थिक सहायता मिले, उन्हें शिक्षा मिले और वे स्वस्थ रहें, इस हेतु पीएम केयर्स फोर चिल्ड्रेन योजना के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कार्य कर रहा है, ताकि असीम संभावनाओं से भरे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो और अनंत सफलताओं से भरा हुआ हो।

अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से 05 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, छात्रवृति के अलावा रहने, खाने और किताबों के लिए धनराशि, उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन, जिसके ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड से होगा। बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रधानमंत्री कोष से मिलने वाली धन राशि को आयु अनुसार इन्वेस्ट किया जायेगा जो कि बच्चों के 18 साल होने पर 10 लाख रूपया होगा। इस राशि पर मिलने वाले ब्याज से बच्चों को 18-23 साल की आयु तक हर महीने खर्च के लिए धन राशि दी जायेगी। साथ ही स्कूली शिक्षा के बाद तकनीकी शिक्षा के लिए स्वनाथ छात्रवृति योजना से 50 हजार रूपये प्रतिवर्ष दी जानी है। 10 वीं के बाद स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के कौशल प्रशिक्षण का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 50 हजार रूपये अनुग्रह की राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थी बेबी कुमारी को पीएम केयर्स योजना से संबंधित दस्तावेजों को प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बेबी कुमारी से बातचीत की गयी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। बेबी कुमारी ने बताया गया कि उन्हें शिक्षक बनकर समाज और देश की सेवा करनी है। जिलाधिकारी ने बेबी कुमारी से कहा कि अच्छे तरीके से अपनी पढ़ाई-लिखाई करो और स्कॉलरशीप, पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button