
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के गोविन्दपुर-बासोडीह पथ पर दर्शननाला के समीप आटो-बस की सीधी टक्कर में आटो सवार महिला समेत तीन जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जिसमें से एक को सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया.
सभी घायल झारखंड राजय बसोडीह के रहने वाले बताए जाते है. सभी ऑटो से बसोडीह से गोविंदपुर आ रहे थे तभी दर्शन नाला के समीप यह घटना घटी है.
बस नवादा से कोलकाता जा रही थी. चालक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी.
घायलों की पहचान मधु कुमारी उसकी मां इंदु देवी एवं तीसरा मोहम्मद तारिक के रुप में की गयी है. सभी बासोडीह के बताये जाते हैं.