आपदा से बचाव की दी जानकारी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देशानुसार, चलाए जा रहे आपदा जोखिम न्यनीकरण के तहत 12 दिवसीय कैंप के 11वें दिन आर0एम0डब्लू0 कॉलेज में आपदा जोखिम न्यूनिकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में 200 से ज्यादा छात्राओं एवं अध्यापकों ने प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम की शुरूआत दिलमोहन (प्रोफेसर) ने टीम का स्वागत करते हुए किया गया। श्री संदीप वर्मा (कंसलटेन्ट आपदा प्रबंधन, नवादा), ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्धेश्यों के बारे में विस्तार से बताया और जिला कौन-कौन सी आपदाओं से प्रवण है, इसकी भी चर्चा हुई। एनडीआरएफ के टीम की तरफ से टीम कमान्डर अरबिन्द कुमार ने बताया की भूकम्प के समय हमें क्या-क्या सावधानियॉ बरतनी चाहिए। भूकम्प आपदा के समय काम में आने वाली एक्ससाईज ड्यूक कवर एण्ड होल्ड का पूर्वाभ्यास भी कराया गया। सांप के काटने से घायल हुए व्यक्ति को कैसे प्राथमिक सहायता देनी है, किसी आहर तालाब में डूबते व्यक्ति की जान कैसे बचाए, हार्टअटैक आनेपर किसी व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है एवं वज्रपात से बचाव के तरिको विस्तार से समझाया गया। छात्राओं ने आपदाओं की गंभीरता को समझते हुये बढ चढकर कार्यक्रम में प्रतिभागिता ली। सभी को आपदा में घायल किसी व्यक्ति के बहते रक्स्त्राव को कैसे रोकना है एवं हार्टअटैक आने पर किसी व्यक्ति को सी0पी0आर0 देकर कैसे उसका जीवन बचाया जा सकता है, इन सब गतिविधियों का पूर्वाभ्यास भी छात्राओं से करवाया गया।
कार्यक्रम के अन्त में छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्न भी सराहनिये रहा। टीम के द्वारा भी छात्राओं द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जबाब दिया गया। शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभागिता की।
कार्यशाला के दौरान संदीप वर्मा (कंसलटेन्ट आपदा प्रबंधन, नवादा), दिलमोहन (प्रोफेसर) आर0एम0डब्लू0 कॉलेज एनडीआरएफ टीम कमान्डर अरबिन्द कुमार, गोपाल एवं कॉलेज का स्टाफ उपस्थित थे।