तमंचे पर डिस्को, युवाओं ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके , वीडियो वायरल – नवादा |

जिले में विधि व्यवस्था पूर्णतः ध्वस्त होती जा रही है. पुलिस से लोगों का भरोसा टूटने लगा है. अबैध शराब धड़ल्ले बेचा जा रहा है. जगह जगह गोलीबारी की जा रही है तो मंदिर परिसर में भी शराब का सेवन किया जा रहा है. और तो और राजमार्ग पर कोयले की अबैध कटाई की जा रही है बावजूद कार्रवाई के नाम पर कहीं कुछ नहीं होने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
ताजा मामला तमंचे पर डिस्को का है. वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने एक बार फिर से जिले में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर दिया है. बार बालाओं के साथ एक हाथ में तमंचा लेकर युवक ठुमके लगा रहा है.
तमंचे पर डिस्को वीडियो बनाकर वायरल करना अब धीरे-धीरे फैशन में शुमार होता लग रहा है.
तमंचे पर बार बालाओं के साथ नाच गाना का कार्यकर्म मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेतरिया बेलदारी गांव की बताई जाती है. बताया जा रहा है की बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम गुपचुप तरीके से गांव में स्थित एक मकान के एक कमरे में कराया गया था. वहीं हथियार लहराते युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेतरिया बेलदरिया निवासी बंडू चौहान का पुत्र कुंदन चौहान बताया जाता है.
हालांकि प्रशासन की ओर से इस वायरल वीडियो के बारे में अनभिज्ञता जता जा रही है, लेकिन है सोलह आना सच.