
रवीन्द्र नाथ भैया |
लोक समिति की 45 वां स्थापना दिवस के अवसर पर प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी को ले नवादा जिला लोक समिति तत्वधान में प्रखंड मुख्यालय नारदीगंज में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया। अध्यक्षता बिहार प्रदेश लोक समिति के प्रांतीय मंत्री सह कहुआरा ग्राम पंचायत के सरपंच नागेंद्र कुमार सिन्हा ने की।बैठक में उपस्थित बिहार प्रदेश लोक समिति के प्रांतीय महामंत्री शिवजी सिंह ने कहा कि लोक समिति एक निर्दलीय राष्ट्रीय जन संगठन है। जिसकी स्थापना 30 जून 1977 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने किया था। जिसके प्रथम अध्यक्ष लोक नायक जयप्रकाश थे। अभी वर्तमान में लोक समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी चिंतक श्री गिरिजा सतीश हैं। इस वर्ष लोक समिति का स्थापना का 45 वर्ष पूरा हो रहा है, लोक समिति अपना 45 वां स्थापना दिवस आगामी 30 जून 2022 को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सर्वोदयी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पैतृक गांव एवं जन्मभूमि सिताब दियारा (छपरा) में प्रांतीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
बिहार प्रदेश लोक समिति के प्रांतीय मंत्री एवं सरपंच सिन्हा ने कहा कि लोक समिति अपने स्थापना काल से ही भ्रष्टाचार, महंगाई, शिक्षा, बेरोजगारी, भूमिहीनों को जमीन, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क, जातीय संप्रदायिकता, पूर्ण शराब बंदी, किसान मजदूरों एवं महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय रही है। वही कुटीर एवं लघु, पशुपालन उद्योग खड़ा कर हमलोग गांव का समुचित विकास चाहते हैं। मौके पर विजय कुमार, प्रकाश साव, ब्रह्मदेव प्रसाद, बबीता देवी, लक्ष्मी देवी, विष्णुदेव पासवान, बरनी देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।