BiharInternationalPoliticalState

कोसी एवं गंडक परियोजनाओं पर भारत-नेपाल संयुक्त समिति की 10 वी बैठक का आयोजन पटना में शुरू – पश्चिम चंपारण |

गंडक परियोजना के आधारभूत संरचनाओं की सुरक्षा, रखरखाव, बाढ़, कटाव एवं जलापूर्ति विषयों पर हुई चर्चा - जिलाधिकारी

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। कोसी एवं गंडक परियोजनाओं पर भारत-नेपाल संयुक्त समिति की 10 वी बैठक का आयोजन चाणक्या होटल, पटना में 11-14 अप्रैल तक किया गया है। इस बैठक में भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारी भाग ले रहे हैं।

संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, डब्लूआरडी, बिहार की अध्यक्षता में रवीन्द्र कुमार शंकर, अभियंता इन चीफ, डब्लूआरडी, ईश्वर चन्द्र ठाकुर, इंजीनियर इन चीफ, इरिगेशन क्रिएशन, डब्लूआरडी, शैलेन्द्र, इंजीनियर इन चीफ, बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज, डब्लूआरडी, अमित ए0 शुक्ला, निदेशक (नॉर्थ), एमईए, डॉ0 एम0 के0 निगम, मुख्य अभियंता, (एल-1) पूर्व, गोरखपुर, शेर सिंह, सदस्य, जीएफसीसी, मनोज रमन, मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण, डब्लूआरडी, हरि नारायण, मुख्य अभियंता, इरिगेशन क्रिएशन, डब्लूआरडी, दरभंगा, विजेन्द्र कुमार राम, मुख्य अभियंता, इरिगेशन क्रिएशन, डब्लूआरडी, मोतिहारी आदि भाग ले रहे हैं। वहीं विशेष आमंत्रित उच्चाधिकारी के रूप में जिलाधिकारी, महाराजगंज, उतरप्रदेश, जिलाधिकारी, सुपौल एवं जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार ने भाग लिया।

उक्त बैठक में कोसी एवं गंडक परियोजनाओं के संचालन, अनुरक्षण, प्रबंधन, सुरक्षा एवं बचाव से जुड़े मुद्दों पर दोनों देशों के उच्चाधिकारियों के बीच विचार-विमर्श किया गया। भविष्य में इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को और अधिक सुदृढ़ एवं कारगर बनाने के तरीकों पर मंथन किया गया।

भारत-नेपाल संयुक्त समिति की बैठक में परियोजना की अधिग्रहित भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा अनाधिकृत कब्जा, पश्चिमी कैनाल के पानी से बड़े हिस्से में कृषि भूमि के डूबने, भूमि की सुरक्षा के लिए बाढ़ एवं कटाव निरोधी उपाय, इस पर बने सर्विस रोड का रख रखाव एवं शिल्ट आदि विषयों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, कुंदन कुमार द्वारा उक्त विषयों पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अपनी बात रखी गयी तथा बेहतर सुझाव समिति के समक्ष रखा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button