महादलित बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जारी शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत महादलित बस्ती पहाड़पुर गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण राजद विधायक विभा देवी ने किया । इसके पहले उन्होंने शिक्षा की ज्योति जलाकर सन्देश दिया कि अज्ञानता का अँधेरा हर घर से दूर होना चाहिए । इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा ।
खास कर महादलित गाँवों के लोग पुरे परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर पलायन कर जाते है जिसके कारण उनके बच्चे शिक्षा जैसे अनमोल धन से वंचित हो जाते हैं । इन दलित और गरीब परिवार के लिए सरकार के पास कोई रोजगार नहीं है जिसके कारण इन बच्चों का भविष्य अधर में रह जाता है ।
उन्होंने कहा कि केवल नहाने नहीं कहती हूँ बल्कि साबुन भी देने की कोशिश करती हूँ । ट्रस्ट के द्वारा अबतक मोतनाजे , ओढ़नपुर , डीला इंग्लिश और पहाड़पुर गाँव स्थित सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार के कर कमलों से पाठ्य सामग्री दी जा चुकी है ।
मौके पर अनिल प्रसाद सिंह , संजय सिंह यादव , शम्भु विश्वकर्मा , शशिभूषण शर्मा समेत वार्ड सदस्य , विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण जनता शामिल रहे ।