AdministrationBiharLife StyleState
छठ पर्व को ले जिला प्रशासन सतर्क – नवादा |
डीएम-एसपी ने विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा

रवीन्द्र नाथ भैया |
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को ले जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी गौरव मंगला ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और साफ सफाई को ले आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया.
डीएम ने बताया कि छठ पर्व को ले शहर के सभी छठ घाटों की बेहतर साफ सफाई कराई जाएगी. साथ ही सभी घाटों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए जायेंगे ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नही करना पड़े. इस महापर्व को लेकर जिला प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गई है.
इसके साथ ही दीपावली व छठ को ले थानों में शांति समिति की बैठकों का आयोजन आरंभ कर दिया गया है.