नगर भवन में लैंगिक हिंसा की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन – बांका |

बांका जिले में बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ श्री अंशुल कुमार जिला पदाधिकारी बांका द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उक्त कार्यक्रम में कौशलेंद्र कुमार उप विकास आयुक्त , शालिग्राम सास उप समाहर्ता ,वन स्टॉप सेंटर के नोडल पदाधिकारी स्वाति कुमारी, वरीय उप समाहर्ता एवं परामर्शी अंजना भारती, तथा सर्व शिक्षा अभियान के सर्वेश कुमार एवं पीरामल फाउंडेशन के अरविंद कुमार, मासूम रेजा गांधी एवं आस्था गुप्ता, द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया। साथ ही लैंगिक हिंसा के विरुद्ध, निबंध ,पेंटिंग, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ,जिसमें लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक ,लोक संगीत ,आदि कार्यक्रमों के माध्यम से 300 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने लैंगिक हिंसा के विरुद्ध महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लैंगिक हिंसा की रोकथाम के लिए हम सवो कोपूर्ण भागीदारी के साथ सजग होना होगा। अगर किसी महिला के साथ कोई घटना होती है तो वह one स्टाफ एवं महिला थाना ,महिला हेल्पलाइन के किसी भी महिला अधिकारी से बेझिझक अपनी समस्याओं को रख सकती हैं . जहां आपको सहायता मिलेगी लैंगिक हिंसा से संबंधित विद्यालयों में पोस्टर लगाने का निर्देश भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया एवं सप्ताह में बच्चों के साथ लैंगिक हिंसा बाल विवाह से संबंधित प्रतियोगिताएं किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।