AdministrationBiharState

चाइल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर कर किया शुभारम्भ – नवादा |

जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने कार्यालय प्रकोष्ठ से चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह पर हस्ताक्षर कर की अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान 20 नवम्बर तक राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। मुख्यालय डीएसपी श्री अनिल कुमार, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, डीपीओ श्रीमती कुमारी रीता सिंहा ने चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह पर हस्ताक्षर किया। अधिकारियों ने चाइल्ड लाईन द्वारा चलाये जा रहे दोस्ती सप्ताह को सराहनीय और उपयोगी बताया।
संस्था कर्मियों के द्वारा अधिकारियों के कलाई पर फ्रेंडसिप बैंड बाॅधा गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं युवतियों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के तहत चाइल्ड लाइन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली व बाल अधिकार जैसे बाल विवाह को रोकना, अपने आसपास बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकना आदि अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
बाल अपराध से जुड़े शिकायतों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना देने की अपील की गयी। दोस्ती कार्यक्रम के सफल संचालन में चाइल्ड लाइन के समन्वयक राज कुमार, काउंसलर आर्यन मोहन एवं टीम सदस्य गोपाल कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button