जिलाधिकारी ने जीविका दीदी अधिकार केन्द्र का किया शुभारंभ – नवादा |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत की छपरा गाँव में जीविका भवन में जिला पदाधिकरी श्री रवि प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी ने फीता काटकर जीविका दीदी अधिकार केंद्र का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जीविका के संगठनों में जुड़ने से महिलाओं में काफी जागरूकता आई है। जीविका दीदी अधिकार केंद्र इस क्षेत्र की महिलाओं को अपने अधिकारों के विषय में जागरूक करने और उनकी रक्षा करने में मिल का पत्थर साबित होगा।
हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझाना है। हमारा कर्तव्य है कि हम दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक आजादी भी जरुरी है। सही मायने में सशक्तिकरण तभी होगी जब जीविकोपार्जन की व्यवस्था होगी। इसलिए सभी परिवार जीविकोपार्जन गतिविधि को अपनाकर अपना आर्थिक पक्ष को मजबूत करें। जीविका दीदी अधिकार केंद्र एक मिनी वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जीविका दीदी अधिकार केंद्र के खुलने से महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी जिससे घरेलू हिंसा में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि जीविका दीदी अधिकार केंद्र जिले के रजौली, रोह, नारदीगंज एवं काशीचक प्रखंड में प्रारंभ हो रहा है।
कार्यक्रम के शुरुआत में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने अपने स्वागत संबोधन में जीविका दीदी अधिकार केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रजौली पशिचमी पंचायत की मुखिया शुभद्रा सिंह ने कहा कि हम हमेशा जीविका दीदियों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहूंगी।
इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री अधिवक्ता अमन जैन, जीविका के प्रबंधक – सामजिक विकास संतोष कुमार, प्रबंधक -संचार राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक विभूति नारायण तिवारी, जैनेन्द्र कुमार, रिंकू कुमार, सामुदायिक समन्वयक सरिता कुमारी, बेबी कुमारी, पुजा कुमारी, चन्दन कुमार जीविका के कैडर एवं दीदियाँ उपस्थित थे।