
रवीन्द्र नाथ भैया |
श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आधे से अधिक आवेदनों का ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। आवेदनकर्ताओं द्वारा मुख्य रूप से लगान निर्धारण, राशन कार्ड,ऑनलाईन भूमि-रसीद, भूमि-विवाद, भूमि पर अवैध कब्जा, भरण-पोषण, पेंशन आदि से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया गया। कुछ आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया तथा शेष आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को पूरी जबावदेही के साथ त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी अपने कार्यालय से संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन करें ताकि आम जनता को अनावश्यक रूप से समस्याओं का सामना न करना पड़े।
जनता दरबार में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता नवादा, के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे