जिला पदाधिकारी राहुल कुमार का तीन वर्षो का कार्यकाल पूर्णियाँ जिला के लिए स्वर्णिमकाल रहा – पूर्णिया ।

संतोष कुमार ।
जिला पदाधिकारी राहुल कुमार का तीन वर्षो का कार्यकाल पूर्णियाँ जिला के लिए स्वर्णिमकाल माना जायेगा। विकास और जनसेवा के समर्पित कर्मठ एवं ईमानदार पदाधिकारी के रूप में पूर्णियाँ वासियों के दिल में सदा रहेंगे ।उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेसी सिंह ने जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के तबादले के दौरान अपनी प्रतिक्रिया पुर्णिया वासियों के तरफ व्यक्त किए ।उन्होने कहा जिला पदाधिकारी राहुल कुमार पुर्णिया के लिए महत्वपूर्ण समस्यों का समाधान के लिए स्थायी पहल के साथ-साथ पूर्णियाँ एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध करवाये जिससे पूर्णियाँ में हवाई सेवा चालू होने का मार्ग प्रसस्त हुआ पुरे जिले में अभियान किताब दान एवं प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय की स्थापना करवाकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मिसाल स्थापित किये। जल -जीवन हरियाली मिशन में पूर्णियाँ को अव्वल स्थान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्पों को पूरा किये। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एवं पदस्थापन एक नियमित प्रक्रिया है जिसके तहत तबादला होते रहता है लेकिन व्यक्ति के द्वारा किये गए कार्य ही यादाश्त स्वरूप पूर्णियाँ वासियों दिलों
में रहेंगे। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा नए पदस्थापन के लिए शुभकामनाऐ दी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजक्ट जीविका एवं जल जीवन हरियाली मिशन को नई ऊचाई पर ले जाने में सफल और सक्षम रहे।