
संतोष कुमार ।
धमदाहा : जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के दमैली पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दमैली में घंटों जांच पड़ताल किए इस दौरान उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राज आर्यन एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रंजीत रंजन को कई दिशा निर्देश दिए । उपस्थित कर्मी को ओ पी डी में दिए जाने वाले दवाई एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्रव से संबंधित अधिक जानकारी लेने के बाद उन्होंने उपस्थित प्रभारी एवं अस्पताल उपाधीक्षक डाक्टर राज आर्यन को ओपीडी को सुचारू रूप संचालन के लिए प्रचार प्रसार करने का दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मध्य विद्यालय शरणार्थी व आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण के लिए पहुंचे उपस्थित सेविका सुधा कुमारी को बच्चे को पोशाक एवं भोजन से संबंधित जानकारी लिया सेविका सुधा कुमारी ने बताया कि पोषाहार समाप्त हो चुका है
जिसके कारण केंद्र में भोजन बंद है।
मध्य विद्यालय शरणार्थी में कक्षा 5 के छात्र छात्राओं से गणित एवं साहित्य विषय में प्रश्न जवाब करने पर बच्चों ने डरते जवाब दिया बच्चों ने काफी साहस जुटाने के बाद जिला पदाधिकारी सुहर्ष कुमार भगत का जवाब दिये प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति एवं बच्चें का वर्ग संचालन सुनिश्चित उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिए।
इसके बाद डकैता गम्हारिया मुसहरी पहुंचे जहां उन्होंने महादलित टोला में लोगों से रूबरू बात करते हुए महिला पुरूष को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जल नल का बारीकी से जांच किया महादलित टोला में उपस्थित महिलाओं को रोजगार से संबंधित उन्होंने कहा आप लोगों को सिलाई कढ़ाई एवं बकरी पालन गो:पालन का रोजगार मुहैया कराया जाएगा । मनरेगा के तहत 100 दिनों का गारंटी रोजगार दी जाएगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्र प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शेखर कुमार मनरेगा पीओ नीरज कुमार अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राज आर्यन डॉक्टर रंजीत कुमार रंजन स्वास्थ्य प्रशिक्षक अशोक कुमार एवं एएनएम कुमारी मंजू सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।