
राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला के खिलाड़ी रवाना
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) 53वीं कुमार तारानंद मेमोरियल सीनियर राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के खिलाडी रवाना हुए हैं। 4 से 6 नवंबर तक सहरसा में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। जिला भारोत्तोलन संघ के द्वारा खिलाडियों को जीत की अग्रिम बधाई देकर विदा किया गया।
जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर केशब कपूर ने कहा कि 4 नवंबर तक सभी खिलाड़ियों को सहरसा पहुंचना है।
जिला से चयनित खिलाडियों को जीत की शुभकामना देकर विदा किया गया है। आंति इंटर स्कूल में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग की विशेष व्यवस्था बनी थी।
जिला से चयन किये गये खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना किया गया। चयनित खिलाड़ियों में राखी कुमारी, सिद्धि कुमारी, करिश्मा, जिया, संजना, रिंकी, पूजा, श्वेता, निर्जली, दीपू कुमार, नीतू कुमारी, अमित कुमार, मिथुन कुमार, अवधेश कुमार आदि शामिल हैं।
खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए उनका मनोवल बढ़ाया गया। भरोतोलन संघ के सचिव अरविंद कुमार, खेल प्राधिकार अध्यक्ष एडीएम राजीव रंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार पासवान आदि के द्वारा सहरसा में होने वाले खेल का प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर नवादा स्टेशन से भेजा गया। साथ में नवादा रेल पुलिस बल एवं पदाधिकारी भी साथ में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।