
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला राजद अध्यक्ष उदय यादव की अध्यक्षता में नगर के सद्भावना चौक के पास सदस्यता अभियान चलाया गया. अभियान नगर के सद्भवना चौक के समीप मो शमीम उर्फ कल्लू जी के मॉल कैम्पस में आगाज किया गया.
जिला स्तरीय राजद की सदस्यता अभियान में प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष समेत कई लोगों ने शिरकत किया.
जिला अध्यक्ष उदय यादव ने बताया कि डोर टू डोर जाकर सदस्य्ता अभियान चलाना है. पार्टी को मजवूत करने हेतु कटिबद्ध है.
मौके पर गोविन्दपुर विधायक मो कामरान,राजद अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीताराम चौधरी ,सामाजिक कार्यकर्ता व राजद नेता मो शमीम ,रोटी बैंक के दीपक कुमार , महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रेणु सिंह देवी ,अश्वनी यादव ,मेराज खान सहित कई नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।