AdministrationBiharState
डीएम व एसपी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश – नवादा |

शुक्रवार को डीएम उदिता सिंह व एसपी डॉ गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया.
उन्होंने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया. वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना है.
वेयर हाउस भवन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.