बुडको के कार्यकलापों पर डीएम ने जताई नाराजगी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गंगा जल उद्धव योजना से संबंधित बुडको के साथ बैठक की गई। मोतनाजे से पौरा 20 किलोमीटर और पौरा से नवादा शहरी क्षेत्र जहां गंगा जलापूर्ति होना है, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि नवादा शहरी क्षेत्रों में बुडको द्वारा निर्मित चार जल मीनार में अगस्त 2022 तक सप्लाई कर दिया जायेगा। जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पाईप लाईन बिछाने हेतु एजेंसी का चयन कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि संबंधित एजेंसी को कार्य आदेश भी दे दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य योजना के बारे में सहायक अभियंता बुडको से पूछे जाने पर किसी भी तरह का संतोश जनक जबाव नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया।
सहायक अभियंता बुडको को निर्देष दिया गया कि अगस्त 2022 से पूर्व शहरी क्षेत्र में जल आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि पूर्व में बुडको के द्वारा शहरी क्षेत्र में कुछ परिवारों को जलापूर्ति की गयी है, उसके अतिरिक्त जो परिवार छुटा हुआ है, उसको सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी शहरी क्षेत्र के परिवारों का गंगा जल की आपूर्ति की जा सके।
जिला पदाधिकारी कादिरगंज के पौरा गाॅव में वाटर ट्रीटमेंट प्लान का निरीक्षण करने पहुंचे। जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पौरा से नवादा शहर की ओर पाइप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देष दिया गया कि मोतनाजे से नवादा और पौरा से नवादा दोनों ओर से समानांतर रूप से पाइप लाइन का कार्य शुरू करें ताकि गंगा जल उद्धव योजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
बैठक में मो0 नैय्यर इकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन बिहार श्री अरूण सिंहा, कनीय अभियंता श्री जलज कुमार, बुडको के सहायक अभियंता श्रीमती ज्योति रानी, श्री आनन्द किशोर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।