डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बाल श्रम जागरुकता रथ को किया रवाना – नवादा |
14 वर्ष से कम उम्र के किशोर से कार्य कराना दंडनीय अपराध

रवीन्द्र नाथ भैया |
राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस उड़ान परियोजना के तहत बिहार के 22 जिलों में श्रम संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग और यूनिसेफ के द्वारा जन जागरूकता रथ निकाला गया। इसी क्रम में जिले के युनिसेफ एवं एक्शन एड एसोसिएसन के तात्वाधान में ‘‘उड़ान‘‘ बाल श्रम के विरुद्ध बिहार जागरुकता कार्यक्रम किया।
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से जागरुकता रथ को रवाना किया गया।
उन्होंने कहा कि इस जागरूकता रथ को सभी पंचायतों और टोले में ले जाएं और लोगों को श्रम कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दें ।जागरुकता रथ नवादा जिलान्तर्गत प्रखंडों, पंचायतों एवं गाँवों में जाकर भ्रमण कर समुदाय के लोगों का बालश्रम बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरितीयों के विरुद्ध जागरुक करेगी। साथ ही अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
एक्शन एड एसोसिएसन के के प्रतिनिधि सुश्री जेवा वसी ने बताया कि युनिसेफ के निदेशानुसार बालश्रम के विरुद्ध बिहार जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जा सके और वो बच्चों से बालश्रम ना करा कर विद्यालय से जोड़ सके। अरविन्द कुमार प्रतिनिधि एक्शन एड द्वारा बताया गया कि इस तरह का कार्यक्रम राज्य प्रत्येक जिला में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि चाहे बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालश्रम, जितने भी समाज की कुरिती हैं उसके एक ही मकसद है कि बच्चों का संरक्षण हर परिस्थिति में किया जा सकें। बाल श्रम हो या बाल विवाह इसे रोकने के लिए नागरिकों से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर डायल कर सूचना देने की अपील की। प्रचार राज्य के पीछे हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिलाधिकारी स्वयं हस्ताक्षर कर इस अभियान की सफलता की कामना की,
हस्ताक्षर अभियान में मनोहर मानव बिहार संवाद यात्रा सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी लोगों ने की है।
इस अवसर पर मनोहर मानव संयोजक बिहार संवाद यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा के साथ-साथ कई अधिकारी कर्मचारी जिला बाल संरक्षण इकाई के मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमती कुमारी संगिता सिन्हा, श्री शैलु कुमार आदि माजुद थे।