
रवीन्द्र नाथ भैया |
उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई को प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
सूक्ष्म सिंचाई रथ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए नुक्कड़ नाटक की मंडली भी संयुक्त किया गया है। प्रचार रथ एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रत्येक प्रखंड में तीन-तीन कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जायेगा। इसके लिए तिथि के साथ प्रखंडवार रूट चार्ट बनाकर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कृषि समन्वयक और प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से प्रतिदिन माॅनेटरिंग करायें और प्रतिवेदन उपस्थापित करें। ड्रीप सिंचाई से किसानों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे।
1. 60 प्रतिशत जल की बचत होगी
2. 25-30 प्रतिशत उर्वरक के उपयोग में कमी आयेगी।
3. 30-35 प्रतिशत किसानों के लागत में कमी आयेगी।
4. 25-35 प्रतिशत उत्पादन अधिक होगा।
5. बेहतर उत्पादन का उत्पाद मुख्य सामुहिक नलकूप लघु एवं सिमांत किसानों को ड्रीप सिंवाई के साथ-साथ अढ़ाई हेक्टर के समूह में 05 किसानों को शत्-प्रतिशत अनुदान पर शर्ताें के साथ सामुहिक नलकूप का प्रावधान भी है।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान निदेशालय के बेवसाईट htpp//horticulture.bihar.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी का मोबाईल नम्बर-9431818973 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सुधीर कुमार तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी और उद्याल कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे।