BiharState

संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को ले डीएम ने दिया निर्देश – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए डीआरडीए सभागार में जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, स्टैटिक दंडाधिकारी आदि को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जिले में कुल 29 केन्द्रों पर संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसमें विद्यार्थियों की कुल संख्या 14430 है। वीक्षकों की संख्या 894, सुरक्षित वीक्षकों की संख्या 187 है।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर पांच स्तरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा 08 मई 2022 रविवार को 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक एक पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है।
जिला नियंत्रण कक्ष के पास अग्निशामक, चिकित्सा व्यवस्था आदि की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गए निर्देशों को लगातार माईकिंग के माध्यम से प्रसारित करते रहेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को कलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाईफाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। सभी केन्द्रों पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था रहेगी। उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पहले अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जांय। 11ः45 बजे पूर्वा0 में उत्तर पत्र का वितरण शुरू किया जायेगा। 12ः00 बजे मध्या0 में परीक्षा प्रारम्भ होने की घंटी बजायी जायेगी।
एक बेंच पर एक ही उम्मीदवार को बैठने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा के लिए सहायक परीक्षा संयोजक उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, को प्रतिनियुक्त किया गया है। डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा की घोषणा किये हैं। यह 08 मई 2022 को 09ः00 बजे पूर्वा0 से 03ः00 बजे अप0 तक प्रभारी रहेगा। सत्यनारायण प्रसाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि सभी 29 परीक्षा केन्द्रों का सुरक्षा की फुल प्रूफ व्यवस्था की गयी है। सभी केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों उकी प्रतिनियुक्ति की गयी है जो सजग और सतर्क होकर इस परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button