BiharLife StyleState

नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश – नवादा |

 रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने देर शाम कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले को अतिक्रमण एवं रोड जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किया।
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि कोई भी गाड़ी नो पार्किंग क्षेत्र में नहीं लगेगी । भगत सिंह चौक स्थित सब्जी मंडी जो सड़क जाम का मुख्य कारण है उसको अविलंब हटाने का निर्देश दिया। नगर परिषद के अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में सभी स्थलों पर साइनिज का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें जिसपर नो इंट्री का समय अंकित हो। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नो इंट्री का समय 08ः00 बजे अप0 से बढ़ाकर 09ः30 बजे अप0 तक करें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पुरानी राष्ट्रीय राजपथ संख्या-31 जो सुरज पेट्रौल पम्प से मस्तानगंज तक है, और प्रजातंत्र से अस्पताल रोड को यथाशीघ्र अतिक्रमण और जाम से मुक्त करना सुनिश्चित करें। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, एसडीपीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि शहीद भगत सिंह चैक के पास स्थायी लोहे का पाईप लगाकर अतिक्रमण को दूर करें। बैठक के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को भगत सिंह चौक के पास बैरिकेटिंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर लें।
03 जून 2022 से विशेष अभियान चलाकर नगर परिषद क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों को जाम से मुक्त किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने मानचित्र के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया और नगर परिषद क्षेत्र के सभी सड़कों, भवनों और नदियों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। रेलवे स्टेशन के पास गुमटी को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए गुमटी के दोनों तरफ सौ-सौ मीटर तक रोड के मध्य में लोहे के रड से बार्केटिंग करने का निर्देश आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
नगर परिषद क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि चूहे के कारण नाला जाम हो जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का बहाना नहीं करें सभी नालों को ठीक ढ़ंग से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या का सामना जनता को नहीं करना पड़े। सड़क जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए आज घंटों अधिकारियों के साथ मंथन किया गया। 24 घंटे में मुख्य सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिए ठेला, आटो आदि को चिन्हित किये गए स्थलों पर लगवाने का निर्देश दिया गया। समाहरणालय में भी जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए समीक्षा की गई।
नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि नगर भवन में मोटरसाईकिल को बेंडिंग जोन घोषित कर लगाया जा रहा है। नगर भवन क्षेत्र के पास स्थित जगह को भी पार्किंग जोन घोषित करने का निर्देश दिया गया है। जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए सभी चैक-चैराहे पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत के सभी क्षेत्रों का आकलन कर लें और आवश्यकता के अनुरूप होम गार्ड की मांग करें।
जिलाधिकारी ने एसडीओ और एसडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटायें और नो पार्किंग क्षेत्र में लगाने वाली सभी गाड़ियों के मालिकों से आर्थिक दंड वसूलना सुनिश्चित करें। बैठक में कहा गया कि अवैध पार्किंग स्थलों पर लगाये गए गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से सीज करें तथा उसका फोटोग्राफी भी अवश्य करें। विशेष अभियान चलाकर रोड जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देष दिया।
बुडको के अभियंता को निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में विशेष सर्वे करें किसी का घर पेय जल से छूटना नहीं चाहिए। नगर परिषद में कुल 33 वार्ड हैं, जिसमें 23 वार्डाें में जल की आपूर्ति बुडको के माध्यम से की जायेगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित करें कि यदि किसी भी घर में जल का कनेक्शन नहीं है तो निश्चित तिथि और समय पर बुडको कार्यालय में सम्पर्क करें। नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि नगर को साफ-सफाई करने के लिए प्रत्येक माह में 73 लाख रूपये का भुगतान आउट सोर्सिंग को किया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि फिर भी निर्धारित रूप से साफ-सफाई नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जब तक पूर्ण सफाई का कार्य नहीं हो तो 90 प्रतिशत का भुगतान को रोक कर रखें।
बैठक में उमेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, अभियंता बुडको के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button