BiharLife StyleState

डीएम ने किया ककोलत के साथ कोल महादेव व पुरैनी जलाशय का निरीक्षण, दिया निर्देश – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने गोविन्दपुर प्रखंड अन्तर्गत बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात, पिपरा/पुरैनी डैम और कोल महादेव डैम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समेकित विकास करने के लिए योजना बनायें और तीनों स्थलों को पर्यटक के रूप में विकसित करें।
उन्होंने ककोलत जलप्रपात का सौन्दर्यीकरण के लिए डीएफओ, कार्यपालक अभिंयता भवन, ग्रामीण कार्य विभाग को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। ककोलत जलप्रपात में सुव्यवस्थित पार्किंग का निर्माण, चेंजिंग रूम, शौचालय, बेंडिंग जोन एवं पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा एवं व्यापक सुरक्षा व्यवस्था प्रबंध करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया कि थाली से लेकर ककोलत के प्रवेश द्वार तक 07 मीटर रोड चैड़ीकरण करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर मोड़ से थाली तक आरसीडी के द्वारा रोड का चैड़ीकरण के लिए टेंडर हो गया है। कुछ ही दिनों में इस पर कार्य शुभारम्भ हो जायेगा। इससे पर्यटकों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। रोड के दोनों तरफ पौधा रोपन का भी निर्देश दिया गया।
वन विभाग के डीएफओ को निर्देश दिया गया कि इसका डीपीआर बनाकर यथाशीघ्र कार्य करना शुभारम्भ कर दें। ककोलत जलप्रपात के पास आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार के असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
कोल महादेव और पिपरा/पुरैनी डैम को भी पर्यटकों के सुविधा के ख्याल से डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों डैम का पूर्ण साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। पर्यटकों के सुविधा और मनोरंजन के लिए पैर से चालित वोट का प्रबंध करना सुनिश्चित करें। पर्यटकों के व्यापक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देऊउष दिया गया। दोनों डैम के सौन्दर्यीकरण के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। दोनों डैम तक 07 मीटर रोड चैड़ीकरण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी को दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पर्यटकों के सुविधा को देखते हुए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


निरीक्षण के समय श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री संजीव रंजन डीएफओ, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री योगेन्द्र नाथ दूबे कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी, श्रीमती वर्षा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीरज कुमारआदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button