डीएम ने किया पौरा गांव के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण – नवादा |
जप्त किया बालू लदे तीन ट्रैक्टर

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने मोतनाजे से गंगा उद्धव जल परियोजना के माध्यम से भूमिगत पाईप के द्वारा नवादा शहर को जलापूर्ति करने के लिए पौरा गॉव के पास जल संसाधन विभाग के द्वारा 17 एकड़ में एक विशाल जलाशय (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने सकरी नदी के किनारे से पूरे क्षेत्रफल का स्थलीय जांच किया और कार्यपालक अभियंता को लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ निर्माण करने का निर्देश दिया ।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस जलाशय से वाटर को शुद्ध पेयजल को पाईपों के माध्यम से नवादा शहर में चार वाटर टावर के माध्यम से आपूर्ति की जायेगी। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण स्थल पर जिलाधिकारी घंटों रूककर सभी सहायक अभियंता और जेई को गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया । पौरा गॉव के पास सकरी नदी से अवैध बालू की ढ़ोलाई करते हुए 03 ट्रैकर को बालू के साथ जप्त किया गया। इन्सपेक्टर खनन और कादिरगंज थाना प्रभारी को अवैध बालू ढ़ोलाई करने वाले गाडि़यों और मिडियेटरों पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इससे सरकार के राजस्व की बड़े पैमाने पर हानि हो रही है।
पौरा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में स्थानीय लोगों ने जल संकट पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि विगत दो महीनों से नल जल से पानी नहीं आ रहा है। जिलाधिकारी गांव में रुक कर तत्काल मोबाईल के माध्यम से कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि अपनी गैंग मरम्त दल को यथाशीघ्र भेजें जिससे कि खराब पड़े चापाकलों को आवश्यक मरम्मत कर स्थानीय लोगों में जलापूर्ति की जा सके। इसके अलावे जिलाधिकारी ने अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया कि पौरा गॉव के वार्ड नम्बर तीन में जाकर नल जल योजना का जांच करें और दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें।
तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी पौरा गांव जाकर जल संकट निवारण के लिए कार्य करना शुरू कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी व्यक्ति को पेय जल का संकट नहीं होना चाहिए इसके लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया । क्षेत्र भ्रमण के दौरान उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, इंस्पेक्टर खनन, थानाध्यक्ष कादिरगंज के साथ-साथ सहायक अभियंता और कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।