डीएम ने किया पत्रकारों से संवाद, विकास के लिए मांगा लिखित सुझाव – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों से जिले के विकास के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने सर्वप्रथम सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त किये और जिले के उत्तरोत्तर विकास के लिए पत्रकारों से महत्वपूर्ण फिडबैक प्राप्त किया। न्यूज नेशन-18 के श्री अनिल विशाल ने बताया कि ‘शहर की सड़कें खराब है, जिससे विशेषकर वृद्ध और बच्चे को चलने में काफी परेशानी होती है। नवादा लाइव के श्री रमेश कुमार ने बताया कि बुधौल में सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की आव’यकता है। ‘शहर की जाम की समस्या के संबंध में सभी पत्रकार एक स्वर में आवाज उठायें।
हिन्दुस्तान के रिपोर्टर श्री मनमोहन कुमार ने बताया कि आपके योगदान करने से और सक्रियता दिखाने से ‘शहर के जाम आदि की आधार समस्या हो गया है।
दैनिक भास्कर के व्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार प्रियदर्शी ने ककोलत के सौन्दर्यीकरण के संबंध में प्रकाश डाले। जिलाधिकारी ने बताया कि ककोलत जल प्रपात का जमीन वन विभाग के अंतर्गतआता है। फिलहाल ककोलत की सुरक्षा वन विभाग के गार्डाें के माध्यम से करायी जा रही है। उर्वरकों की कालाबाजारी के संबंध में पत्रकारों का फिडबैक प्राप्त हुआ। नल जल योजना को लागू ठीक से रख-रखाव नहीं करने के संबंध में प्रकाश डाला गया। पेय जल की बर्बादी को रोकने के लि, सभी पत्रकारों ने ,एक स्वर से उपाय करने का आग्रह किया।
नया बस स्टैंड बुधौल में स्थानान्तरण के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई। बिजली की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया की जिले की विकास से संबंधित महत्वपूर्ण फीडबैक लिखकर सुझाव दें, जिससे कि जिले का विकास तीव्र गति से हो सके। कादिरगंज में सिल्क बुनकरों की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने फिडबैक प्राप्त किया। पत्रकारों ने बताया कि बाजार की कमी से बुनकरों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है। खुरी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में चर्चा हुई।
कशिश न्यूज के सन्नी भगत ने बताया गया कि नवादा रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है हाई मास्ट लाइट भी खराब है। कचरा प्रबंधन के संबंध में भी पत्रकारों के द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया की जिले के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव लिखकर दें जिससे कि जिले के विकास को तीव्र गति दिया जा सके।
इस महत्व्पूर्ण बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिले के सम्मानित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।